
मृतकों में जीजा-साले के परिवार, सूचना पर ज्वालापुर-हरिद्वार में मचा हड़कम्प
उत्तराखण्ड संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति के हैं मृतक दम्पति रिश्तेदार
हाईवे पुल पर ट्रक ने मारी टक्कर, कार में डिवाइडर से टकराकर लगी आग
दोनों दम्पति रिश्तेदारी में दुख की घड़ी में शामिल होने यमुनानगर जा रहा था
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सहारनपुर अम्बाला हाईवे पुल पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा हैं कि कार डिवाइडर से टकराकर उसमें आग लग गयी। घटना में कार में सवार दो दम्पति की जिंदा जल कर मौत हो गयी। घटना से हाईवे पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग के गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही कार पूरी जल कर राख हो गयी। मृतकों की पहचान उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। मृतक जीजा-साले का परिवार था, जोकि उत्तराखण्ड संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति के रिश्तेदार हैं। घटना की सूचना से हरिद्वार और ज्वालापुर मे हड़कम्प मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सहारनपुर अम्बाला हाईवे पुल पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में कार डिवाइडर से टकराकर उसमें आग लग गयी। बताया जा रहा हैं कि देखते ही देखते कार आग में लपटों में घिर कर आग की गोला बन गयी। घटना से अम्बाला हाईवे पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर दमकल विभाग और थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा हैं कि दमकल विभाग की गाड़ी के पहुंचने से पूर्व ही कार में सवार दो दम्पतियों की जिंदा जल कर मौत हो गयी।
बताया जा रहा रहा हैं कि मृतकों की पहचान उमेश गोयल उम्र 70, सुनीता गोयल पत्नी उमेश गोयल उम्र 65 वर्ष निवासीगण बंसत विहार आर्यनगर ज्वालापुर, अमरीष जिंदल उम्र 55 वर्ष और गीता जिंदल उम्र 50 वर्ष निवासीगण वडेरा नार्सिग होम के समीप गली आर्यनगर ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। उमेश गोयल भेल से रिडायर्ड हैं और अमरीष जिंदल के जीजा है। बताया जा रहा हैं कि मृतक परिवार उत्तराखण्ड संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति महावीर अग्रवाल के रिश्तेदार हैं। मृतक उमेश गोयल पूर्व कुलपति महावीर अग्रवाल के समधी थे। बताया जा रहा हैं कि दोनो परिवार यमुनानगर हरियाणा में रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही ज्वालापुर और हरिद्वार मेें हड़कम्प मच गया। पीडित परिवार के शुभचितंक व रिश्तेदार सूचना पर सहारनपुर की ओर रवाना हो गये।