
बातचीत व फोटो सोशल मीडिया मे वायरल की दी जा रही थी धमकी
दोस्त व सहपाठी मिलकर कर रहे थे छात्रा को ब्लेकमेल, जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। छात्रा को सोशल मीडिया पर बने दोस्त द्वारा बातचीत का ब्योरा व फोटो वायरल करने की धमकी देकर सहपाठी के साथ मिलकर ब्लेकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैें कि छात्रा को धमकी देकर सोने के जेवरात व हजारों की नगदी ले चुके है। लेकिन उसके बावजूद छात्रा को ब्लेकमेल करने का क्रम जारी था। जिसकी जानकारी लगते ही पीडिता के पिता ने दोनों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि भेल रानीपुर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की हैं कि उसकी बेटी बीकॉम की छात्रा है। उसके साथ चिराग कर्णवाल पुत्र विकास कर्णवाल निवासी शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार भी पढता है। इसी दौरान उसकी बेटी की इंस्टाग्राम पर दिल्ली के गौरांश नाम के युवक से जान पहचान हुई। इसी बीच गौरांश द्वारा उसकी बेटी को आपसी बातचीत व फोटो को सोशल मीडिया मे वायरल करने व बदनाम करते हुए उसके परिजनों को मामले की जानकारी देने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर पैसों की डिमांड करने लगा।
उसकी बेटी गौरांश की धमकी में आकर चिरांग के जरिये गौरांश को जेवरात व नगदी देती रही। उसकी बेटी से अब तक ब्लेकमेल कर 21 हजार की नगदी और सोने के जेवरात ले चुके है। उसके बावजूद उसकी बेटी को गौरांश और चिराग कर्णवाल धमकी देकर उससे ओर जेवरात व पैसे की डिमांड कर रहे है। चिराग का कहना हैं कि उसने नगदी व जेवरात को बेेचकर पैेसे गौरांश को भेजे है। उसकी बेटी ने दोनों के ब्लेकमेल से परेशान होकर 14 जून 22 को मामले की जानकारी दी।
पीडिता के पिता ने आशंका जताई हैं कि दोनों लड़के उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी घटना को भी अंजाम दे सकते है। साथ् ही परिवार को भी दोनों लड़कों से जान माल का खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडिता के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।