आरोपियों से लाखों की स्मैक व हजारों की चरस बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान नशे के दो तस्करों को गिरफ्रतार किया है। जिनमें एक आरोपी के पास से लाखों की स्मैक और दूसरे के पास से हजारों की चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे फाटक के पास से एक नशे के तस्कर को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम श्याम गुप्ता पुत्र गंगा राम गुप्ता निवासी मनसा देवी रोड ब्रह्मपुरी हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह लम्बे समय से स्मैक बेचने का धंधा कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लालपुल अंडरपास के पास से नशे के एक तस्कर को गिरफ्रतार किया है। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत हजारों में बतायी जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहसीन उर्फ बागा पुत्र मुस्तकीम निवासी मोहल्ला कस्सावान ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों कोतवाली पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र से दबोचे गये नशे के तस्करों को मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
