
अशोक वर्मा
हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित बाबा टहलदास भवन में दो दिवसीय 31वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। दो दिवसीय धार्मिक आयोजन चैयरमैन कृष्ण लाल पुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उत्सव में सभी धर्म अनुयायियों तथा ट्रस्टीयों और संस्था के श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रान्तों से सपरिवार हिस्सा लिया। संस्था के जनरल सकैंट्री अविनाश विनायक ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर भगवत स्वरूप, गोपाल मुनि, जय दयाल हरमिलापी सहित अन्य संतों ने संस्था के गुरूओं की जीवनी पर प्रकाश डाला और सभी श्रद्धालुओं से उनके बताये गये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। दो दिवसीय कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष सकेंत आहुज के दिशा निर्देश में चलेगा। सत्संग के उपरांत रामायण पाठ का समापन कर हवन करते हुए भण्डारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य ट्रस्टी गविन्द्र कपूर, जदीश आहुजा, सुधीर विनायक, सतपाल कत्याल, विकास शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।