■बदमाशों से लूट की रकम से 25-25 हजार की नगदी बरामद
■पुलिस दो बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
■लूट मामले का एक बदमाश अग्रिम जमानत लेने में रहा कामयाब
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने लूट मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को एसटीएफ की मदद से पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 25-25 हजार की नगदी बरामद की है। जबकि दो बदमाशों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं एक बदमाश हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने में कामयाब रहा। लूट मामले में अभी भी एक ओर इनामी बदमाश फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने दबोचे गये इनामी बदमाशों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि राहुल कुमार पुत्र स्व. गोपाल निवासी ग्राम धनोरी थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ने 15 फरवरी 24 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात बदमाशांे ने उसको बाइक से गिराकर उससे नोटों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। बैग में डेढ लाख की रकम मौजूद थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने लूट मामले में दो बदमाशों शिवकुमार और गुलाम साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान दबोचे गये बदमाशों से पुलिस को जानकारी हाथ लगी कि लूट मामले में कुल 06 बदमाश शामिल थे। जिनमें दो के गिरफ्तार हो जाने के बाद चार फरार चल रहे थे। पुलिस को अन्य बदमाशों की जानकारी मिलने पर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास करते हुए लगातार उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे।
उन्होंने बताया कि पुलिस के बढते दबाब के चलते एक बदमाश हाईकोर्ट नैनीताल से अग्रिम जमानत लेने में कामयाब रहा, जबकि तीन फरार चल रहे थे। एसएसपी हरिद्वार द्वारा लूट मामले में फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की भी मदद ली गयी। एसटीएफ ने फरार इनामी बदमाशों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र का साहरा लेते हुए फरार इनामी बदमाशों की टोह में जुट गयी। इसी दौरान एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर फरार दो इनामी बदमाशों में से एक बदमाश को लक्सर हरिद्वार और दूसरे बदमाश को गांव रजापुर कलालहटी फतेहपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
एसओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम अंकित पुत्र यशपाल निवासी रजापुर कलालहटी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश और राजा अरुण उर्फ राजा पुत्र पहल सिंह निवासी मकान नंबर 56 ग्राम फतेहपुर जुनार कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के पास से 25-25 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों को सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। लूट मामले में चार बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है, जबकि एक अग्रिम जमानत पर है। लेकिन अभी भी लूट मामले में एक इनामी बदमाश फरार चल रहा हैं, उसपर भी 10 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस फरार इनामी बदमाश की सरगर्मी से तलाश मंे जुटी है। पुलिस का दावा हैं जल्द ही फरार इनामी को भी दबोच लिया जाएगा।
फरार इनामी बदमाशों को दबोचने वाली पुलिस टीम में सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी, कोर्ट चौकी प्रभारी ब्रह्म दत्त बिजलवान, उप निरीक्षक संदीप चौहान, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान समेत एसटीएफ टीम मौजूद रही।