कनखल थाने की दीवार फांद कर फरार हुआ था आर्म्स एक्ट का आरोपी
अन्य जनपद पुलिस से फरार आरोपी की गिरफ्रतारी में लिया जा रहा सहयोग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने के मामले में एसएसपी ने गम्भीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने पर कनखल थाने में तैनात दोनों कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। थाने की दीवार फांद कर फरार हुए आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। फरार आरोपी मूलतः नेपाल का होने के कारण अन्य जनपदों से भी उसकी गिरफतारी में सहयोग लिया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी वीसी पाठक ने बताया कि कनखल थाने से पुलिस कस्टड़ी से फरार हुए आर्म्स एक्ट के आरोपी की घटना के लिए लापरवाही बरतने वाले कनखल थाने में तैनात दो सिपाहियों को एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से निबंलित कर दिया है। जिन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी उनमें भादूराम व जितेन्द्र शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
बताते चले कि बैरागी कैंप कनखल में रहने वाले शंकर पुत्र राज निवासी महेंद्रनगर नेपाल व अभिजीत को पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग क्षेत्र बैरांगी कैम्प और मातृ सदन पुल के पास से चाकू समेत गिरफ्रतार किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन मेडिकल को ले जाने से पूर्व आरोपी शंकर को खाना खिलाने के लिए थाने की मैस ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाना परिसर की दीवार फांद कर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, वहीं अन्य जनपद पुलिस से भी फरार आरोपी की गिरफ्रतारी में सहयोग लिया जा रहा है।
