
जौली ग्रांट हॉस्पिटल पहुंच कर किया रक्तदान
लीना बनोधा
हरिद्वार। रक्तदान के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाली ब्लड वालंटियर हरिद्वार के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक सूचना प्रसारित हुई जिसमें हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में एक मरीज को ए पॉजिटिव रक्त ग्रुप के प्लेटलेट्स डोनर की आवश्यकता थी और एक अन्य मरीज को रक्त की आवश्यकता की सूचना प्रसारित हुई। जिसे पढ़कर रक्तदान के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाले उत्तरी हरिद्वार निवासी त्रिभुवन पुनेठा एवं उनके भाई पंकज पुनेठा बिना वक्त गवाए अपने वाहन से हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट पहुंचे जहां पहुंचकर पंकज जी के द्वारा प्लेटलेट्स डोनेट की गई तथा त्रिभुवन जी के द्वारा रक्तदान किया गया। दोनों भाइयों के द्वारा किए गए इस महान कार्य की प्रशंसा करते हुए ब्लड वॉलंटियर्स के संस्थापक अनिल अरोड़ा ने अन्य लोगों से भी निवेदन किया कि वह भी रक्तदान के क्षेत्र में आगे आए और जीवन बचाने की इस मुहिम पर उनका साथ दें खुद भी रक्तदान करें और अन्य को भी प्रेरित करें।