
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। व्यापारी दर्शन लाल मक्कड़ के परिजनों द्वारा कराए गए नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्तियों की जिंदगी में उजाला अवश्य आएगा। इस बात की जानकारी लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के अध्यक्ष लायन आशू पाहवा ने देते हुए बताया कि दर्शन लाल मक्कड 56 वर्ष निवासी ऋषिकुल हरिद्वार का गत दिवस निधन हो गया था। असहनीय दुख की इस घड़ी में भारी मन से उनके भाई पंकज मक्कड़ ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार ईकाई के अध्यक्ष नागेश वर्मा को अपने भाई के नेत्रदान के संकल्प के बारे में जानकारी दी।

जिस पर श्री वर्मा ने तुरंत नेत्रदान कार्यकर्ता लायन गोपाल नारंग को सूचित किया। श्री नारंग के आग्रह पर एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम ने उनके निवास पर जाकर दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। ज्ञात रहे कि गत वर्ष मार्च 2023 में मक्कड़ परिवार के पड़ोसीविष्णु दास के निधन के समय भी नेत्रदान हुआ था, उसी समय दर्शन लाल ने भी नेत्रदान का संकल्प लिया था। नेत्रदान के इस पुनीत कार्य पर वैभव सुखीजा , सार्थक, डॉ संदीप कपूर, अनिल अरोड़ा, अनिल झाम ने परिवार को साधुवाद दिया। नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला ने बताया कि यह उनके मिशन का 314 वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा।