
04 बाइके कोतवाली लक्सर और 06 बाइके अन्य थाना क्षेत्र से की चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से चोरी की गयी 09 बाइके ओर बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों से कुल चोरी की 10 बाइके बरामद की। जिनमें 04 बाइके कोतवाली लक्सर क्षेत्र और 06 बाइके अन्य थाना क्षेत्र से चोरी की गयी है। पुलिस उनके सम्बंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस क्षेत्र कुआ खेड़ा चैकपोस्ट के पास चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रूकने का सकेंत दिया। लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक की रफ्तार तेजकर भाग खड़े हुए। पुलिस को उनपर शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर घेर घोट कर दबोच लिया। पुलिस ने जब उनको देखकर भागने का कारण जाना तो उन्होंने चोरी की बाइक पर सवार होना बताया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम साजिद पुत्र इसरार निवासी रायपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार और लक्ष्मण पुत्र मामचंद निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उनके पास चोरी की 09 बाइके ओर है। जिनको उन्होंने लक्सर समेत अन्य थाना क्षेत्र से चोरी की गयी है।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी की 09 बाइके ओर बरामद कर ली। जिनमें 04 बाइके कोतवाली लक्सर क्षेत्र और 06 बाइके अन्य क्षेत्र से चोरी करना बताया है। पुलिस अन्य थाना क्षेत्र से चोरी की गयी बाइकों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।