झपटमारों से अलग-अलग क्षेत्रों से झपटे 07 मोबाइल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवती से मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार दो झपटमारों को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से झपटे गये 07 मोबाइल बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों से बरामद की गयी बाइक को सीज कर दिया।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि 07 फरवरी को जमालपुर कला कनखल निवासी भीमसेन की बेटी के हाथ से बाइक सवार दो युवक मोबाइल झपटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक की शिनाख्त करते हुए जियापोता के पास से चैकिंग के दौरान लूट में इस्तेमाल बाइक सवार दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने युवती से मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से अलग-अलग क्षेत्रों से झपटे गये 07 मोबाइलों को बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कुलदीप पुत्र राजकुमार और शेखर पुत्र सुरेश कुमार निवासीगण शाहपुर शीतलखेड़ा पथरी हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।