आरोपियों ने सिडकुल के अलग—अलग क्षेत्रों से थी उड़ाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी हुई बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
सिड़कुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों से दो बाइक चोरी की वारदात को अज्ञात द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बंध् में 26 फरवरी को विनित कुमार पुत्र सतपाल निवासी रावली महदूद सिड़कुल हरिद्वार और 01 मार्च को हरपाल सिंह पुत्र लक्खीराम निवासी अन्नेकी हेतमपुर रोशनाबाद सिडकुल ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान बुधवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइकों के साथ दो युवकों को सिड़कुल क्षेत्र में देखा गया है।
सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये बताये गये आईएमसी चौक पर चैंकिग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान दो बाइकों पर दो युवक आते नजर आये। जोकि पुलिस की चैंकिग अभियान को देखते ही बाइक मोड कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को उनपर शक होने पर उनका पीछा कर घेर घोट कर दबोच लिया। पुलिस ने बाइक सवारों से उनको देखते ही भागने का कारण जाना, जिसपर उन्होंने बाइक चोरी की होने की जानकारी दी। पुलिस दोनों को पकड कर थाने लेकर पहुंची।
जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सौरभ पुत्र राम बहादुर निवासी बिराहमपुर स्यौहारा बिजनौर हाल हेतमपुर रोशनाबाद सिडकुल और ओमप्रकाश उर्फ इलू पुत्र राजकुमार उर्फ छोटाराम निवासी ग्राम हेतमपुर रोशनाबाद सिडकुल बताते हुए बाइकों को क्षेत्र से चोरी करने की बात को कबूला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
