पुलिस ने किए दोनों से एक-एक चाकू बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दाई बनकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए चाकू लेकर घूमते दो युवकों को पुलिस ने औधोगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने दोनों के पास से एक-एक चाकू बरामद किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि पुलिस सोमवार की शाम को क्षेत्र में गश्त पर थी, इसी दौरान हिलबाई पास मार्ग स्थित औधोगिक क्षेत्र में दो संदिग्ध देखे गए, जोकि पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। जिनपर शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा कर कुछ दूरी पर दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक -एक चाकू बरामद हुआ। जिनको पकड़ कर कोतवाली लाया गया।
जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमन थापा पुत्र सोनू थापा और रोहन पुत्र जगदीश निवासीगण इन्द्रबस्ती हरिद्वार बताया हैं। लेकिन चाकू लेकर क्षेत्र में घूमने की अपनी मंशा जाहिर नहीं कि हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया। लेकिन उनके चाकू लेकर क्षेत्र में दाई बनकर घूमना आरोपियों की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा हैं।
