चोरी किये गये दस हजार व दवाइया बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो दिन पूर्व स्कूटी की डिग्गी तोड़ कर हजारों की नगदी व दवा चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को कनखल पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गयी नगदी व दवाइयां बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि मोहित पुत्र सतीश शर्मा निवासी मिसरपुर जगजीतपुर कनखल ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि 01 अगस्त को उसकी स्कूटी की डिग्गी तोड़कर उसमें रखी 10 हजार से ज्यादा नगदी व दवाइयों के पैकेट अज्ञात पर चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दोनों आरोपियों को श्रीयंत्र पुल के समीप से दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गयी दस हजार की नगदी व दवाइयां बरामद कर ली।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शेखर ठाकुर पुत्र लाल ठाकुर गली नंबर 3 हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून और बृजेश यादव पुत्र नंद लाल यादव निवासी टाउन हॉल भल्ला स्टेडियम मायापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया और उनसे बरामद बाइक को सीज कर दिया।
