आरोपियों की कार से चोरी की गयी निर्माण सामाग्री बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर हाईवे निर्माण सामग्री चोरी करने वाले कार सवार दो आरोपियों को श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई निर्माण सामग्री बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मेकेनिकल सुपर वाइजर सौरभ पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मानगडी तहसील अतरोली जिला अलीगढ, उत्तर प्रदेश हाल पता मैसर्स आशोक कुमार बेस केंप लालढांग रोड गैण्डीखाता जिला हरिद्वार ने 15 सितम्बर 24 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत रसियाबड़ नहर के पास नेशनल हाईवे-74 में 15 किमी पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर रखी हाईवे निर्माण सामग्री सरिया, जैक और चैनल आदि चोरी हो गये थे। पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने निर्माणा सामाग्री चोरों को दबोचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस हाईवे निर्माण सामाग्री चोरों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने रसियाबड नहर पटरी पुल पर खड़ी एक संदिग्ध सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार नजर आई। जिसकी तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट पर रखा चोरी किया गया निर्माण सामाग्री बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जितेन्द्र सिंह पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम मुस्सेपुर तहसील नजीबाबाद थाना मण्ड़ावली जिला बिजनौर और इसरार पुत्र शमसीद निवासी ग्राम मिर्जापुर सैद तहसील नजीबाबाद थाना मण्ड़ावली जिला बिजनौर यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।