आरोपियों से झपटा गया मोबाइल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने युवती से मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार दो झपटमारों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने युवती का झपटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक को पुलिस ने सीज किया है।
सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि एक युवती किरन नेगी पुत्री हरीश नेगी निवासी ग्राम दिकवाल श्रीनगर हाल शक्तिनगर पथरी पावर हाउस ने 26 मार्च को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि बाइक सवार दो अज्ञात उसके हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस झपटमारों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि झपटमारों को क्षेत्र में देखा गया हैं।
सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये सूचना के आधर पर बताये गये स्थल इन्द्रलोक काॅलोनी सिडकुल से बताये गये नम्बर प्लेट बाइक सवारों को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उनके पास से युवती से झपटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम प्रिंस मसीह पुत्र आर्थर मसीह और गौरव कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासीगण विष्णु लोक काॅलोनी ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
