
पुलिस ने की लाखों की ज्वैलरी व हजारों की नगदी बरामद
बस अड्डे से उड़ाया था देहरादून की महिला का बैग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बस अड्डे से से देहरादून की महिला का ज्वैलरी व नगदी से भरा बैंग उडाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो से चोरी किये गये जेवरात व पांच हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि एक महिला पूर्णिमा गुप्ता पत्नी सुनील कुमार गुप्ता निवासी चंदर नेरग लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून ने 05 सितम्बर 22 को तहरीर देकर शिकायत की थी कि 31 अगस्त 22 को जब वह बस अड्डा हरिद्वार से देेहरादून जाने वाली बस में सवार हुई थी। इसी दौरान अज्ञात द्वारा उसका ज्वैलरी व नगदी से भरा बैग चोरी कर लिया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल के सुपूर्द की गयी।
विवेचक संतोष सेमवाल पुलिस ने बस अड्डे के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गयी। सूचना पर पुलिस ने गुरूवार की शाम को दो संदिग्धों को रामघाट के पास से दबोच लिया। जिनको कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सुफीयान पुत्र स्व0 जुल्फकार निवासी खडंजा कुतुवपुर थाना लक्सर हरिद्वार और इरफान उर्फ फाना पुत्र शकूर निवासी आदर्श कालोनी निकट रेलवे स्टेशन लक्सर हरिद्वार बताते हुए बस अड्डे से महिला का ज्वैलरी व नगदी से भरा बैग चोरी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही से चोरी किया गया बैग जिसमें दो सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की कानों की बाली, दो सोने के हार और पांच हजार की नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।