
दुर्लभ जाति के कछुए से भरा बैंग फैंक कर हुए थे फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने जीव जन्तु तस्करी मामले में फरार चल रहे बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्रतार किया है। जोकि तीन दिन पूर्व पुलिस चैैंकिग के दौरान दुर्लभ जाति के कछुओं से भरा बैग फैक कर फरार हुए थे। जिनका पुलिस ने पीछा किया, लेकिन जीव जन्तु तस्कर घने जंगल का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देने में हुए थे कामयाब। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
श्यामपुर एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि 11 सितम्बर को पुलिस चैकिंग अभियान में जुटी थी कि इसी दौरान गैंडीखाता की ओर से बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया था। लेकिन बाइक सवार रूकने की बजाय उनके पास मौजूद बैग को फैंक कर वापस मुंड कर जंगल के रास्ते भाग गये थे। जिनकी पुलिस ने काफी तलाश की, मगर बाइक सवार घने जंगल का लाभ उठाते हुए फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने बाइक का नम्बर नोट कर लिया। पुलिस ने बाइक सवारों द्वारा फैके गये बैग को खोल कर देखा तो उसमें दुर्लभ जाति के 16 कछुए बरामद हुए। पुलिस ने कछुओं को वन विभाग के सुपूर्द कर दिये।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वन विभाग टीम के साथ मिलकर बीती रात बाइक सवार दोनों तस्करों को दबोच कर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम फौजी और प्रवीण उर्फ मोरा निवासीगण संपेरा बस्ती घिस्सूपुरा पथरी हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों को सम्बंधित मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।