पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
चालक घटना के बाद ट्रक लेकर हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्कूटी सवार मां-बेटी को अज्ञात ट्रक चालक ने सिडकुल थाना क्षेत्र में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में मां की मौत हो गयी, जबकि बेटी को मामूली चोट आयी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए ट्रक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बुधवार की दोपहर को स्कूटी सवार मां-बेटी को डैंसो चौक पर पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में पीछे बैठी मां ट्रक के पिछले टॉयर के नीचे आ गयी, जबकि स्कूटी चला रही बेटी मामूली घायल हो गयी। घटना में घायलों को उपचार के लिए राहगिरों की मदद से निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मां को मृतक घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की पहचान शहनाज परवीन पत्नी एमजे खान उम्र 68 वर्ष निवासी के-109 शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए ट्रक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
