
हरकी पौड़ी के समीप पालिका बाजार की घटना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में हरकी पौड़ी से सटे पालिका बाजार में गुरूवार को एक युवक ने फंासी लगाकर जान दे दी। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों समेत आसपास के लोगों से युवक के सुसाइड की वजह का पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन सुसाइड करने की ठोस वजह का पता नहीं चल सका। बताया जा रहा हैं कि युवक बीमारी से परेशान और नशे का आदी था। बीमारी को लेकर अक्सर सुसाइड करने की बात कहता था। पुलिस ने घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि आज सूचना मिली कि हरकी पौड़ी से सटे पालिका बाजार मे ंएक युवक ने फांसी लगाकर कर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान रवि चक्रवर्ती पुत्र मोहन चक्रवर्ती उम्र 37 निवासी पालिका बाजार हरकी पौड़ी हरिद्वार के तौर पर हुई है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जिसकारण युवक के सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है।
घटना के सम्बंध में पुलिस ने मृतक के परिजनों समेत आसपास के लोगों से सुसाइड की वजह का पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन कोई ठोस वजह का पता नहीं चल सका। लेकिन इतनी जानकारी जरूर मिली हैं कि मृतक बीमार था और नशे का आदी था। रवि चक्रवर्ती अपनी बीमारी को लेकर परेशान रहता था और लोगों से अक्सर सुसाइड करने की बात कहता था। सम्भवता युवक ने अपनी बीमारी से तंग आकर सुसाइड किया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।