
किशोरी ने मां के काम पर जाने के बाद उठाया जान देने का कदम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक किशोरी ने मां की डाट से क्षुब्ध् होकर सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों से मामले की जानकारी ली। किशोरी ने घर में उस वक्त फांसी लगाई जब उसकी मां काम पर गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर सिंह पुत्र स्वर्गीय केवल सिंह निवासी जमालपुर कनखल जगजीतपुर चैकी पर आकर सूचना दी कि उनकी किराएदार की बेटी कुमारी निशु उर्फ निशा पुत्री सोमपाल उम्र करीब 14 वर्ष निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर जो करीब दो माह से किराए पर रह रहे थे ने आज सुबह करीब 8 बजे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर मृतका निशा बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी पूछताछ पर मृतका की मां ने बताया की निशा को उसने कल किसी बात को लेकर डांटा था तथा स्वयं रात्रि में पार्टी में बर्तन धोने के लिए चली गई थी आज सुबह जब घर आई तो देखा कमरा अंदर से बंद था। उसने कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए काफी दस्तक दी। मगर भीतर से कोई जबाव न आने पर उसने कमरे में खिड़की से झांक कर देखा तो निशु कमरे में लगी छत की बलि पर चुन्नी गले में बांध कर लटकी है। उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंची और निशु को जिंदा होने की उम्मीद पर नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतका अपनी मां के साथ दो माह से किराये पर जमालपुर कनखल में रह रही थी। जबकि उसका पिता सहारनपुर में रहता है। मां घरों में चौका बर्तन कर परिवार का खर्च चला रही थी। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार जमालपुर में एक किशोरी ने मां की डाट से क्षुब्ध् होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।