
नगर कोतवाली में ट्रेवल्स कारोबारियों की ली बैठक
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ कुछ ट्रेवल्स कारोबारियों द्वारा मन मना किराया वसूलने तथा हठधर्मिता दिखाते हुए उनको परेशान करने के कई मामले प्रकाश में आये है। प्रशासन को इस तरह की मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा गत दिनों गढ्ढा पार्किग में ऐसा की मामला पकडा था। जिनके आदेश पर एआरटीओ द्वारा चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इतना ही नहीं एक ओर ट्रेवल्स कारोबारी के यहां से ऋषिकेश धुमने के लिए बुक करायी गयी टैक्सी चालक यात्रियों को छोड कर भाग निकला था। इन तमाम शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज नगर कोतवाली में उपनिरीक्षक राकेश खण्डूरी ने विभिन्न क्षेत्रों के ट्रेवल्स कारोबारियों की एक बैठक लेते हुए उनको स्पष्ट कर दिया गया हैं कि यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की कोई धोखाधडी, मनमाना किराया वसूलना और यात्रियों को परेशान करने की शिकायत अगर मिलती है। तो पुलिस ऐसे ट्रेवल्स कारोबारी व चालक के खिलाफ कार्यवाही करेगी। ऐसी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बक्खा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु व पार्यटक राज्य के लोगों को रोजगार देने का काम करता है। जिनके साथ होने वाली कोई भी घटना उत्तराखण्ड राज्य के साथ-साथ हरिद्वार तीर्थनगरी की छवि भी खराब होती है। तथा चालकों से यातायात व्यवस्था का पालन करने का अनुरोध् भी किया गया है। जिसपर ट्रेवल्स कारोबारियों ने यात्रियों को किसी भी प्रकार कोई परेशानी पैदा न होने देने तथा पुलिस के यातायात व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करने की अश्वासन दिया है। उपनिरीक्षक राकेश खण्डूरी ने बताया कि आज नगर कोतवाली क्षेत्र के कई ट्रेवल्स व्यवसाईयों की बैठक ली। जिसमें यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी, मनमाना किराया वसूलना और यात्रियों को परेशान न करने की हिदायत दी गयी है। अगर किसी ट्रेवल्स कारोबारी व चालक के खिलाफ यात्री को परेशान करने की शिकायत मिलती हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।