युवक कनखल स्थित दुकान से खाना खाने जा रहा था घर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ट्रैक्टर—ट्रॉली की चपेट में आने से मंगलवार को बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए, परिजनों को सूचित कर दिय। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर—ट्रॉली मौके पर छोड कर फरार हो गया। जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार आर्य नगर चौक से ऊंचा पुल की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर—ट्रॉली मौके पर छोड कर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा—तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये।
मृतक की पहचान सलमान पुत्र अख्तर उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला हज्जावान ज्वालापुर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर—ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि मृतक कनखल क्षेत्र में सैलून की दुकान चलाता था और दोपहर के वक्त मोटरसाइकिल से घर खाना खाने आ रहा था।
