♦शिवमूर्ति से शुरू हुआ सीवर कार्य 15-20 दिनों मेें केवल 200 मीटर तक ही हुआ
♦हैप्पी स्कूल की गली के बाहर सडक धस्सने से लोगों के लिए हुआ खतरा पैदा
♦सडक धस्सने की घटना को समाचार लिखे जाने तक सम्बंधित विभाग ने नहीं लिया संज्ञान
♦सीवर कार्य धीमी गति को लेकर स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों ने धरना प्रदशन का बनाया मन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शहर के बीच शिवमूर्ति से शुरू हुए सीवर कार्य की धीमी गति से क्षेत्र के व्यापारी व स्थानीय नागरिक बेहद परेशान है। आरोप हैं कि सीवर कार्य में जुटे अधिकारी लापरवाही बरतते हुए कार्य को धीमी गति से चला रहे है। जिससे क्षेत्र की स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ तीर्थनगरी मे पहुंचने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड रही है। आरोप हैं सीवर कार्यो में जुटे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हैप्पी स्कूल की गली के बाहर की सडक का एक हिस्सा धस्स गया है। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों व पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों ने गहरी चिंता व्यक्त की है।
बताते चले कि शिवमूर्ति चौक के पास से करीब 15-20 दिन पूर्व सीवर का कार्य शुरू हुआ था। जिसमें जेसीबी मशीन से सडके के बीचों बीच खुदाई कर कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों ने समझा था कि सीवर कार्य को त्वरिता से करते हुए पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन स्थाीय व्यापारियों व नागरिकों का आरोप हैं कि 15-20 दिन पूर्व शुरू हुआ कार्य अभी तक 200 मीटर तक यानि हैप्पी स्कूल की गली तक ही पूरा किया जा सका है। बताया जा रहा हैं कि इस कार्य को हिमाचल डिपो या फिर ललतारो पुल तक किया जाना है। जिस धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। उसको लेकर स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है।
बता दें कि शहर वासियों के लिए रेलवे रोड का मार्ग शहर के लिए बेहद मायने रखता है। यह मार्ग रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हरकी पौडी समेत शहर को जोडता है। हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालु व यात्री इसी मार्ग से होते हुए शहर के भीतर प्रवेश कर हरकी पौडी व अन्य गंगा घाटों पर पहुंचते है। सीवर कार्य धीमी गति होने से शहर के व्यापारियों, होटल व लॉज कारोबारियों पर भी भारी पड रहा है। ऐसा नहीं कि इस मार्ग पर धीमी गति से सीवर कार्य होने से प्रशासनिक अधिकारियों को भी दो चार होना पड रहा है। लेकिन उसके बावजूद सीवर कार्य की धीमी गति को तेजी से कराने में कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है।
व्यापारियों का कहना हैं कि सीवर का कार्य केवल रात में ही कुछ घंटे किया जा रहा है। जिसकारण सीवर का कार्य 15-20 दिनों में केवल 200 मीटर ही कार्य पूरा किया जा सका है। बताया जा रहा हैं कि बीती रात हैप्पी स्कूल गली के बाहर सडके की बीच पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसकारण दिन तक सीवर कार्य में जुटे कर्मचारियों ने पेय जल विभाग की मदद से पाइप को दुरूस्त किया जा सका। जिसके बाद से सीवर का कार्य बंद है। जिस जगह पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी, वहां पर किनारे सडक का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसका संज्ञान समाचार लिखे जाने तक नहीं लिया जा सका है। व्यापारियों का कहना हैं कि इस सम्बंध में सम्बधित अधिकारियों को फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई सम्पर्क नहीं हो सका है।
स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों ने आंशका जताई हैं कि जिस हिस्से में सडक का एक हिस्सा धस्सा हैं उसको गम्भीरता से नहीं लिया गया तो, उस हिस्से से गुजरे वाले वाहन सवारों व पैदल लोगों को दुर्घटना का सामना करना पड सकता है। कुछ व्यापारियों ने तो धीमी गति से चल रहे सीवर कार्य के विरोध को लेकर धरना-प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।





