
घटना में शिक्षक समेत दो की मौत, बच्ची की हालत गम्भीर
आरोपी चालक खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ कर हुआ फरार
ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस व प्रशासन पर लगाये आरोप
अवैध खनन वाहनों की शिकायत करने पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत टांडा भागमल गांव के पास अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार शिक्षक व दो बच्चों को रौंद दिया। घटना में शिक्षक समेत एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो घायल बच्ची को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि बच्ची की हालत नाजूक देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद आरोपी चालक टेªक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस का दावा हैं कि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप हैं कि कई बार प्रशासन समेत पुलिस को अवैध खनन करने तथा खनन लदे वाहनों के रफ्तार से दौड़ने की शिकायत करने के बाद भी अवैध खनन माफियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शि़क्षक कृष्णकांत शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी गांव टांडा भागमल लक्सर अपनी 05 साल की बेटी श्रृति शर्मा और पड़ोसी बच्चे जसवंत पुत्र जसवीर उम्र 06 वर्ष को मंगलवार को स्कूटी से स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि जब स्कूटी सवार शिक्षक बच्चों के साथ गांव के बाहर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से अवैध खनन से लदी दौड़ती आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। घटना में स्कूटी सवार शिक्षक कृष्णकांत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लोगों से घटना की जानकारी जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा हैं कि उपचार के दौरान जसवंत ने भी दम तोड़ दिया। जबकि मृतक शिक्षक की बेटी श्रृति शर्मा की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पुलिस और प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई बार पुलिस और प्रशासन को अवैध खनन की जानकारी देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाही की मांग की जा चुकी है। साथ ही अंदेशा भी जताया था कि अवैध खनन से लदे वाहन रफ्तार से आबादी वाले क्षेत्र में दौड़ रहे हैं, कभी कोई दुर्घटना हो सकती है। लेकिन ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। जिसका नतीजा सब के सामने है।
कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार शिक्षक समेत दो बच्चों को रौंद दिया। घटना में शिक्षक और एक बच्चे की मौत हो गयी। जबकि बच्ची का उपचार चल रहा है। आरोपी चालक खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़ कर फरार हो गया है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।