
विभिन्न इलाकों में जलभराव से आवगमन प्रभावित
लीना बनौधा
हरिद्वार। हरिद्वार में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। रुक-रुक कर होती बारिश से दोपहर तक कई जगह सड़कों पर पानी आ गया। सिडकुल, शिवालिकनगर, रामधाम, भगतसिंह चौक, चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़, रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर,मोती बाज़ार, ज्वालापुर क्षेत्र आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति है व इन सभी क्षेत्रों में सड़कों की जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। लंबा जाम होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जगह-जगह खुदे गड्ढे किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं।
लगातार होती बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर जगह-जगह खुदे गड्ढे, जो पानी की वजह से दिखाई नहीं दे रहे हैं किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं। सिडकुल में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। सड़कों पर पानी की वजह से वाहनों का गुज़रना दूभर हो गया है। पानी की सही निकासी ना होने की वजह से समस्या और गंभीर हो गई है।
शोचनीय यह है की कई वर्षों से सड़कों पर गड्ढे और जलभराव निश्चित स्थानों पर गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनते रहें हैं लेकिन इस ओर प्रशासन विशेषकर नगरपालिकायें बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। क्या किसी विशिष्ट व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रतीक्षा है तभी सुधार होगा?