चण्डी चौराहे पर यात्री पैर लटका कर बस के इंतजार में थे बैठे
चालक-परिचालक पुलिस हिरासत में, घायल हाॅयर सेंटर रेफर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चण्डीघाट चैराहे पर बस का इंतजार में पैर लटका कर बैठे यात्रियों को अनदेखा कर मध्य प्रदेश की टूरिस्ट बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बस को यात्रियों से सटा कर निकालने का प्रयास किया। लेकिन बस के मध्य हिस्से में पैर लटका कर बैठी महिला सहित युवक उसकी चपेट में आ गये। घटना में महिला के दोनों पैर कट गये। जबकि युवक के दोनों पैर फंस गये। जिसको बडी मुश्किल से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि युवक की भी दोनों टांगे जा चुकी है। चिकित्सकों ने उनकी हालत देखते हुए उनको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बस के चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह चण्डीघाट चैराहे पर बस का इंतजार में कुछ यात्री चैराहे पर पैर लटका कर बैठे थे। इसी दौरान मध्य प्रदेश की टूरिस्ट बस चालक ने चैराहे पर बैठे यात्रियों को नजर अदांज करते हुए लापरवाही बरतते हुए बस को चैराहे से सटा का निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान चैराहे पर बैठी एक महिला व युवक उसकी चपेट में आ गया। बताया जा रहा हैं कि महिला की मौके पर ही दोनों टांगे कट गयी, जबकि युवक बुरी तरह बस के मध्य हिस्से में पफंस गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। राहगिर व आसपास के लोग घटना की ओर दौड़े।
बस के मध्य हिस्से में फंसे युवक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल महिला सहित युवक को बडी मुश्किल से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। युवक की दोनों पैर भी कटने की बात कही जा रही है। चिकित्सकों ने दोनों की हालत देखते हुए उनको उपचार के लिए हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों की पहचान शहनाज पत्नी मोहम्मद जाकिर निवासी नजीवाबाद मौहल्ला जाब्ता गंज बिजनौर यूपी और जाकिर के रूप में हुई है।
पुलिस ने घायलों को परिजनों को घटना की सूचना भेज दी है। पुलिस ने टूरिस्ट बस चालक-परिचालक प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी चंदन चौक निमबाडा चितौडगण राजस्थान और भीम सिंह पुत्र नंद सिंह निवासी खीरखेड़ा सीटी कोतवाली चितौडगण राजस्थान को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि चण्डीघाट चौराहे पर बैठी महिला सहित युवक को टूरिस्ट बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए उनके पैरों को कुचल दिया। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी हालत देखते हुए घायलों को हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक-परिचालक को हिरासत में ले लिया है।
