
सड़कों पर पड़ा रहा सन्नाटा, शहर पूरी तरह बंद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनता कफ्रर्यू का असर तीर्थनगरी हरिद्वार में अभूतपूर्व देखा गया। शहर में कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुला और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। तीर्थनगरी के हदय स्थल हरकी पौडी भी सूनी रही, शहर की सड़कों पर पुलिस गश्त करती रही। जनता कफ्रर्यू की पूर्व संध्या पर ही प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को मात देने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की जाती रही। जिसका असर रविवार को सुबह से ही देखने को मिला। बताते चले कि कोरोना वायरस ने दुनिया भर को हिला कर रख दिया है। जिसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता से जनता कफ्रर्यू की अपील की गयी थी। जिसको सफल बनाने के लिए सभी राजनीति दलों सहित समाजिक संगठन एकजूट नजर आये। जिन्हांेने अपने-अपने तरिके से जनता कफ्रर्यू को सफल बनाने के लिए जनता से अपील करते देखे गये। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों से घरों में रहने की अपील की गयी थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी जनता से सावधानी बरतने की अपील की गयी। जिसको लेकर शनिवार को सीएमओ डाॅ. सरोज नैथानी ने प्रेस क्लब पहुंचकर कोरोना वायरस को लेकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सुझाव देते हुए घरों में रहने की अपील की थी। जिसका असर रविवार को देखा गया। कोरोना वायरस को हराने के लिए अब जनता भी महसूस कर रही हैं कि लोगों को घर में रह कर कोरोना को मात दी जा सकती है। इसलिए जनता भी खुद अपने स्तर से आसपास के लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है। साथ ही सफाई और हाथों को सैनेटाइजर या साबुन से साफ रखने की सलाह दे रहे है।