
एसएसपी कांवड मेले क्षेत्र का भ्रमण कर दे रहे अधिनस्थों को दिशा निर्देश
कांवड मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल हुए तैनात
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में श्रावण मास कांवड मेला जारी हैं। विभिन्न प्रान्तों से गंगा जल भरने के लिए कांवडियों का आगमन लगातार बना हुआ है। पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बदोबस्त किये गये है। सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात करते हुए दिन रात निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी द्वारा कांवड मेले की व्यवस्थाओं को जायजा लेने के लिए मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तैनात अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये जा रहे है। पुलिस प्रशासन का ध्यान मेला क्षेत्र में अतिक्रमण पर भी केन्द्रित हैं कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण न होने दिया जाए। जिससे व्यवस्था न डगमगाये, इसलिए अधिनस्थों को अतिक्रमण के सम्बंध में हिदायत दी जा रही है। बताते चले कि श्रावण मांस का भारी भरकम मेला तीर्थनगरी में 17 जुलाई से प्रारम्भ हो चुका है। पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बदोबस्त करते हुए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड मेला प्रारम्भ होने से पूर्व पुलिस कर्मियों को पडौसी राज्यों के विभिन्न जनपदों में भेजकर कांवड मेले के सम्बंध में कांवडियों के लिए दिशा निर्देश से सम्बंधित पोस्टर सार्वजनिक स्थल पर लगाकर जागरूक करने का प्रयास किया गया है। साथ ही विभिन्न प्रान्तों से आने वाले कांवडियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। हरिद्वार से जल भर कर अपने गतंव्यों की ओर रवाना होने वाले कांवडियों के वापस जाने के लिए नहर पटरी को दुरूस्थ करते हुए उनको उसी के माध्यम से भेजा जा रहा है। नहर पटरी पर के किनारे पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बदोस्त करते हुए वहां पर सुरक्षा बल तैनात किये गये है। कांवड मेले में सुरक्षा के लिहाज से जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले छोटे व बडे वाहनों सहित हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। बस अड्डे व रेलवे स्टेशन सहित भीडभाड वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को अमली जामा पहना दिया गया है। श्रावण मांस के प्रारम्भ होते ही तीर्थनगरी में विभिन्न प्रान्तों से कांवडियों का जल भरने के लिए आना प्रारम्भ हो चुका है। जोकि दिन प्रति दिन कांवडियों को हुजूम तीर्थनगरी में बढता ही जाएगा। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन कांवडियों की भीड को देखते हुए अपनी व्यवस्थाओं में परिवर्तन करते हुए उनको ओर सुदृढ करेगा।