
आरोपियों से लाखों की नगदी व जेवरात, बाइक व आलानकब बरामद
आरोपियों का एक साथी लाखों की नगदी व जेवरात लेकर फरार
डीआईजी ने दिया खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस-सीआईयू की सयुंक्त टीम ने तीन चोरियों को खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से लाखों की नगदी व लाखों के जेवरात बरामद किये है। जबकि आरोपियों को एक साथी लाखों की नगदी व जेवरात लेकर फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। डीआईजी की ओर से चोरी का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
इस बात जानकारी एसएसपी व डीआईजी डाॅ. योगेन्द्र कुमार रावत ने सोमवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि प्रमोद जयसवाल पुत्र तारकेश्वर निवासी इन्द्रा विकास कालोनी निकट सूखी नदी खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार ने 11 फरवरी 22 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 09 फरवारी की रात को अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड कर 18 लाख की नगदी व लाखों की जेवरात चोर कर ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास कर तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए सीआईयू टीम को भी पुलिस तलाश में शामिल किया गया।
सीआईयू ने घटना वाले दिन क्षेत्र में मोबाइलों को ट्रेस शुरू किया गया। पुलिस की कई टीमों को यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों की ओर रवाना किया गया। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान रविवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने सर्वानन्द घाट हाईवे पुल के नीचे अन्डरपास से तीन संदिग्धों को गिरफ्रतार कर लिया गया।
जिनको कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रोशन मिश्रा पुत्र शम्भू मिश्रा निवासी फ्रलैट नं- 48, काशीनाथ राजीव कालोनी, कुष्ठ आश्रम शिव मन्दिर के पास थाना सुनगढी जिला पीलीभीत, सूरज चौहान पुत्र छोटन चौहान निवासी ग्राम महदीपुर थाना नकटपुरा जिला नालन्दा बिहार और विकास कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम भगवानपुर शिव मन्दिर के पीछे तहसील नगीना थाना बडापुर जिला बिजनौर बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी अनुज उर्फ बंगाली पुत्र छोटन निवासी कबाडी बस्ती लालजीवाला हरिद्वार के साथ मिल कर 09 फरवरी की रात को प्रमोद जायसवाल के यहां पर अनुज उर्फ बंगाली के कहने पर घर पर ताला तोड कर चोरी की थी।
अनुज उर्फ बंगाली प्रमोद जायसवाल के घर काम कर चुका था। जिसको प्रमोद जयसवाल के घर की स्थिति के सम्बंध् मे पूरी जानकारी थी। इससे पूर्व उन्होंने 03 फरवरी को रेलवे काॅलोनी हरिद्वार और बहादराबाद शमशान घाट के पास स्थित काॅलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उन्होंने बताया कि पुलिन और सीआईयू टीम ने आरोपियों की निशानदेही से 09 लाख 78 हजार की नगदी व 04 लाख रूपये कीमती ज्वैलरी, एक बाइक, एक आलानकब व अन्य औजार बरामद किये है। जबकि फरार अनुज उर्फ बंगाली लाखों की नगदी व जेवरात लेकर फरार है।
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। तीन चोरियों की वरदात को खुलासा करने वाली टीम को उनकी ओर से पांच हजार का इनाम दिया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वंतत्र कुमार, सीओ सिटी शेखर सुयाल, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत, एसएसआई मनोहर सिंह, खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेन्द्र गुंसाई, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।