घायल शिक्षकों को किया कोटद्वार अस्पताल में भर्ती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार/कोटद्वार। कोटद्वार से गुमखाल जा रही कार मंगलवार को दुगड्डा फतेहपुर मोड पर अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना से गुजर रहे राहगिरों में हडकम्प मच गया। जिन्होंने घटना की जानकारी कोटद्वार पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी एसडीआरएफ टीम को देते हुए मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर कार सवारों को बाहर निकाला। जिनमें तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए कोटद्वार अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैगनआर कार कोटद्वार से गुमखाल की ओर चली, जब कार दुगड्डा फतेहपुर मोड पर पहुंची तभी कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी राहगिरों ने कोटद्वार पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की जानकारी एसडीआरएफ टीम को देते हुए मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर कार सवार पांच लोगों को बाहर निकाला। जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा हैं कि कार सवार सभी शिक्षक थे। जिनमें मृतकों की पहचान पूनम रावत पत्नी प्रद्युमन उम्र 45 वर्ष निवासी मानपुर कोटद्वार, वंदना भंडारी पत्नी नरेन्द्र सिंह भंडारी निवासी शिवपुर मानपुर कोटद्वार उम्र 42 वर्ष, दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह निवासी शिवपुर उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि घायलों में अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सत्येंद्र नगर कोटद्वार उम्र 30 वर्ष और चालक जयवीर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रतनपुर सुकरो कोटद्वार उम्र 58 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
