
शिविर मे 157 रक्तदाताओ ने लिया हिस्सा
लीना बनौधा
हरिद्वार। द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एशोसिएशन हरिद्वार एवं ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वारके तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कृष्णानगर कनखल में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जितेंद्र सिंह, विशाल ननकानी एवं विनीत बांगा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। शिविर के लिए भूमानन्द अस्पताल के अंतर्गत संचालित मदर टेरेसा ब्लड बैक की टीम में डाॅ. तनवीर, संदीप कुमार, जावेद आलम, कंचन, आँचल, अंकित तथा हिमालयन हाॅस्पिटल जाॅली ग्रांट देहरादून की टीम में डाॅ. स्वाति शर्मा, सिमरन कंडारी, केसी जोशी, भूपेश पन्त, दर्शन पैन्यूली, अदिति आदि उपस्थित रहे।
द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार की ओर से विनीत बांगा, विकास प्रधन, गंगा प्रसाद कोठारी, अनिल कुमार, पूजा वालिया, दीपा मदान, भुवन महेंद्रू, यशपाल दरगन, अमित शर्मा, हीरा बिष्ट, तानू, मानू, राजकीय प्राथमिक एशोसिएशन हरिद्वार की ओर से जितेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह पंवार, राजेश कुमार, डाॅ. शिवा अग्रवाल, अवधेश पालीवाल, रवि गोस्वामी तथा ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार की ओर से विशाल ननकानी, मधुर वासन, मयंक चौहान, गौरव पाराशर, प्रदीप पाल, सिद्धार्थ कोहली, हिमांशु अरोड़ा, कविश, विमल, प्रशांत गुप्ता आदि ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 157 रक्तदाताओ ने प्रतिभाग किया।
जिसमें से 133 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस अवसर पर प्रतिभा, दिगेन्द्र, कुंदन मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, सौरभ, रजनी, भावेश, कीर्ति आदि ने प्रथम बार रक्तदान किया। इनके अतिरिक्त रक्तदान करने वालों में गंगा प्रसाद कोठारी, कालिका प्रसाद कोठारी, प्रभु प्रसाद कोठारी, जितेंद्र सिंह, दर्शन सिंह पवार, राजेश कुमार ,अनिल कुमार, अवधेश पालीवाल, प्रवेंद्र सक्सेना, हिमांशु, ममता चौहान, पवन चौधरी, रितेश सेमवाल, प्रवीण सूद, पंकज राजपूत, भरत सिंह, विनोद नेगी, कल्पना देवी, विजय राणा, मनोज वर्मा, संदीप ,अभियंक, सिद्धार्थ चौहान, नारायण भटट, निधि साहिल, दीपक कश्यप आदि प्रमुख रहे। शिविर के आयोजन में श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय एवं अवधेश खत्री का विशेष योगदान रहा।