दस टेबलेट, 25 हजार नगदी सहित दस्तावेज बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर और कनखल पुलिस की सयुंक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए तीन टप्पेबाजों को गिरफ्रतार किया है। जबकि दो अन्य फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दस टेबलेट सैमसंग, 25 हजार की नगदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कनखल और हरिद्वार में की गयी टप्पेबाजी का खुलासा किया है।
जिनमें संत की कार का शीशा तोड कर लाखों की टप्पेबाजी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और फरार दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि हरिद्वार और कनखल थाना क्षेत्रा में वाहनों के शीशे तोड़कर टप्पेबाजी की कई घटनाएं सामने आई थी। जिनमें चार दिन पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र ललतारो पुल के पास संत की कार का शीशा तोड़कर सवा तीन लाख रुपए की नगदी व अन्य दस्तावेज भरे बैग को टप्पेबाज उड़ा ले गये थे। टप्पेबाजी की बढती घटनाओं के खुलासे के लिए कोतवाली नगर व कनखल थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर टप्पेबाजी की घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिये गये थे।
पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए टप्पेबाजों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि गड्ढा पार्किंग अलकनंदा के कुछ संदिग्ध् देखें गए हैं। इसी सूचना के आधार पर कोतवाली नगर और कनखल पुलिस टीम ने एक साथ कार्यवाही करते हुए मौके से तीन आरोपियों को दबोच लिया। जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से दस टेबलेट, 25 हजार की नदगी, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम व्यकटेश रामा स्वामी पुत्र रामा स्वामी नायडू निवासी ग्राम वाकीपाडा, नबाबपुरा नदूरावारा महाराष्ट्र, व्यंकटेश मांरगा नायडू पुत्र मांरगा नायडू निवासी उपरोक्त, करण नायडू उर्फ दादा पुत्र स्व. प्रभाकर नायडू निवासी ग्राम बाकीपाडा नबाबपुरा नदूरावाला महाराष्ट्र और फरार साथियों के नाम गोपाल और कृष्णा निवासीगण उपरोक्त बताये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
