
चेतायाः ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पर होगा कड़ा एक्शन
नोडल अधिकारी ने रात भर किया टीम के साथ केन्द्रों का निरीक्षण
केन्द्रों पर होने वाले मेडिसन की कमी व परेशानियों की ली जानकारी
स्वास्थ्य टीम को होने वाली परेशानियों का तत्काल कराया निवारण
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड़ मेले में बढती कांवड़ियो की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी ओर सक्रियता बढ गयी है। कांवड़ मेला क्षेत्र में लगे अस्थाई चिकित्सा केन्द्रों समेत स्थाई चिकित्सालयों का शुक्रवार की रात स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता अपनी टीम के साथ रात भर चिकित्सा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण करते रहे।

जिन्होंने तैनात स्वास्थ्य टीम ने कांवड़ियों के लिए उपलब्ध करायी जा रही मेडिसन की कमी और होने वाली परेशानियों की जानकारी ली। चिकित्सा केन्द्रों पर तैनात कई टीमों ने व्यवाहारिक हो रही दिक्कतों को अवगत कराया गया। जिसपर नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने तत्काल मौके पर ही स्वास्थ्य टीम को होने वाले दिक्कतों का निवारण कराया गया।

स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा हैं कि चिकित्सा केन्द्रों पर तैनात स्वास्थ्य टीम को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। लेकिन स्वास्थ्य टीम चिकित्सा केन्द्रों में पहुंचने वाले कांवड़ियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को एक चिकित्सक के साथ-साथ अच्छे मित्र की तरह निभायेगेें। यदि कोई गम्भीर चोटिल या फिर अन्य बीमारी मरीज केन्द्रों में पहुंचता है तो उनको परिवारिक सदस्य की तरह मधुर व्यवहार करते हुए उनको तत्काल एम्बुलेंस से नजदीकी स्थाई चिकित्सालय में पहुंचाये। चिकित्सक की जिम्मेदारी हैं कि उनके चिकित्सा केन्द्रों मे अगर किसी मेडिसन की कमी होती हैं तो उसकी जानकारी तत्काल स्वास्थ्य कांवड मेला कंट्रॉल रूम में देगें। जिससे की समय रहते केन्द्र तक मेडिसन को उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने स्पष्ट स्वास्थ्य टीमों को चेताया हैं कि यदि ड्यूटी में लापरवाही बरती गयी और शिकायत मिलती हैं तो उक्त कर्मी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए विभाग को लिखा जाएगा। कांवड़ मेेले में स्वास्थ्य विभाग की जो जिम्मेदारी हैं उसको हम सब मिलकर एक टीम की तरह निभायेगें। डॉ. गुप्ता ने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य टीम कांवड़ मेले में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। जिससे विभाग के आलाधिकारी भी संतुष्ट नजर आ रहे है। लेकिन तीन दिन स्वास्थ्य टीम के लिए बड़े ही चुनौती पूर्ण होने जा रहे है। जिसमें हम को घबराना नहीं हैं और ड्यूटी के समय को न देखते हुए हमें एक समाजिक तौर पर भी अपनी सेवाएं कांवड़ियों को उपलब्ध् करानी है।

नोडल अधिकारी के साथ चिकित्सा केन्द्रों के भ्रमण के दौरान टीम में सहायक नोडल अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा, वायरोलॉजी लैब प्रभारी निशात अंजुम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह, कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. वैभव कोहली, टीबी चिकित्साधिकारी डॉ. शादाब सिद्धकी, चिकित्साधिकारी डॉ. नलिंद असवाल, स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट टीबी प्रोग्राम सुपरवाइजर व कांवड सेक्टर सुपरवाइर आदि मौजूद रहे।