
आरोपी मशीन को टैम्पों से ठिकाने लगाने के लिए ले जाते दबोचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कम्पनी से चोरी की टेबल स्ट्रीथ मशीन को ठिकाने लगाने के लिए टैम्पोें से ले जाते तीन लोगों को गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कम्पनी से उक्त टेबल मशीन को चोरी करने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि राम केवल पुत्र राम लाखन निवासी आरपी इंजिनियरिंग वर्कस प्लांट नम्बर 43 सेक्टर-07 सिडकुल हरिद्वार ने 11 अप्रैल को तहरीर दी थी। जिसमें लिखा था कि आरपी इंजिनियरिंग वर्कस प्लांट से अज्ञात द्वारा टेबल स्ट्रीथ मशीन चोरी की ली गयी है। जिसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने तहरीर के आधर पर अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात चोरों की शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस कम्पनी से चोरी हुई मशीन मामले में अज्ञात लोगों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कम्पनी से चोरी की गयी टेबल स्ट्रीथ मशीन को कुछ लोग टैम्पो विक्रम से ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे है।
जोकि महेन्द्रा चौक से होकर गुजरेगे, मुखबिर ने पुलिस को टैम्पो का नम्बर पर उपलब्ध कराया गया। सूचना पर पुलिस ने महेन्द्रा चौक पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बताये गये नम्बर का टैम्पो आता नजर आया। जिसको पुलिस ने घेर घोट कर रोक लिया और उसमें सवार तीन लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने टैम्पो से चोरी की गयी टेबल स्ट्रीथ मशीन बरामद कर ली।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आशु कटारिया पुत्र चंद शेखर कटारिया निवासी दौड़वशी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार, प्रवीण कटारिया पुत्र राजा कटारिया निवासी उपरोक्त और आशीष पुत्र देवेन्द्र निवासी हजारी बाग लाटोवाली कनखल हाल सुभाषनगर ज्वालापुर बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने और मशीन को बेचने के लिए ले जाना कबूला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।