
आरोपियों में एक किशोर भी शामिल, चोरी की 8 बाइके बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रूड़की पुलिस ने चैकिंग के दौरान किशोर समेत तीन दो पहिया वाहन चोरो को तीन चोरी की बाइको के साथ गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से चोरी की चार बाइके ओर बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जबकि किशोर को किशोर न्यायालय में पेशकर बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस बात की जानकारी एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कोतवाली रूड़की में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान के दौरान जैरासी क्षेत्र से अलग-अलग तीन बाइक सवारों को एक किशोर समेत तीन संदिग्धों को पकड़ा है। जिनसे बाइक के कागजात दिखाने को बोला गया तो उनके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखा सकें। जिन्होंने बाइकों को अलग-अलग क्षेत्र रूड़की, कलियर और गंगनहर से चोरी करना स्वीकार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सलमान पुत्र लियाकत, शहबाज पुत्र मस्लिम निवासीगण ग्राम जौरासी कोतवाली रूड़की हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उनके पास पांच ओर चोरी की बाइके मौजूद है।

एसपी देहात ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी की पांच बाइके बरामद की है। आरोपियों ने खुलासा किया कि वह नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उनके द्वारा पुलिस को धोखा देने के लिए चोरी की बाइकों का कलर व नम्बर प्लेट बदल कर उनके पार्टस निकाल कर उन्हे औने-पौने दामों मे बेच देेते थे। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि किशोर को किशोर न्यायालय में पेश कर उसको बाल सुधार गृह भेजा गया है।