
आरोपियों से कुल्हाड़ी, पेंचकस, छेणी और हुंक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने शुक्रवार की रात को क्षेत्र में गश्त के दौरान चोरी की योजना बनाते तीन लोगों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने कुल्हाड़ी, पेंचकस, छेणी और हुंक बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को महिन्द्रा कम्पनी के सामने बिजली घर के पास झुग्गी झोपड़ी के पीछे तीन संदिग्ध नजर आये। जोकि पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। जिनपर पुलिस को शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक कुल्हाडी , पेंचकस, छेणी और हुंक बरमाद किया है। पुलिस तीनों को पकड़ कर थाने पहुंची।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र राधेलाल निवासी पप्पू पाटिल प्रधान के घर के पीछे मोहल्ला शिवलोक सलेमपुर रानीपुर, हिमांशु शर्मा पुत्र निपेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मझौला विलोच शिवाला कला बिजनौर यूपी और सौरभ दुबे पुत्र देवी प्रसाद दुबे निवासी भरोचा बसधारी अम्बेडकर नगर यूपी बताते हुए खुलासा किया कि वह क्षेत्र में चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।