आरोपियों के पास से पुलिस ने किये चोरी के वाहन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से क्षेत्र से चोरी हुई स्कूटी व बाइक को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि विनय सिंघल पुत्र त्रिलोक चंद निवासी गोविन्दपुरी रानीपुर मोड कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने 01 फरवरी को तहरीर देकर शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि 30 जनवरी 24 की रात को घर के बाहर खड़ी स्कूटी को अज्ञात द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी जानकारी तड़के लगने पर उसके द्वारा स्कूटी की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्कूटी की तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर चोरी हुई स्कूटी को क्षेत्र से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विश्वास शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी मछली बाजार निकट राधा कृष्ण मन्दिर धामपुर बिजनौर यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
उन्होंने बताया कि दूसरी ओर नरोत्तम पुत्र सलेक चंद निवासी बादशाहपुर पथरी हरिद्वार ने 01 फरवरी 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 31 जनवरी 24 की रात सुभाष नगर रोड़ राजा गार्डन बारात घर के पास से उसकी बाइक अज्ञात द्वारा चोरी कर ली। उसके द्वारा बाइक की काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने क्षेत्र से ही सूचना पर चोरी हुई बाइक के साथ दो चोरों को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम साजिद उर्फ मुल्ला पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार और आरिफ पुत्र शाहनवाज निवासी त्रिमूर्ति नगर सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।