
महिला से लाखों के सोने के जेवर व हजारों की नगदी ले उडे
घटना की जानकारी दूसरे कमरे में सो रहे बेटे व बहू को भी नहीं लगी
पति के दूध् लेकर लौटने पर हुई घटना की जानकारी, घटना से क्षेत्र में सनसनी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने महिला को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी लूट की घटना को अंजाम दे डाला। बदमाश फरार होने से पूर्व महिला को शोर मचाने पर पति को जान से मारने की धमकी देकर उसे कमरे में बंद कर फरार हो गये। घटना का पता पति के घर लौटने पर हुआ। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा हैं कि जब बदमाश घर में लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त बेटा व बहू दूसरे में कमरे में सो रहे थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश की। मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये बदमाशों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रश्मि कुमार अग्रवाल पुत्र श्याम लाल निवासी द्वारिका विहार जमालपुर कनखल के घर को निशाना बनाकर तडके करीब साढे पांच बजे जब वह घर से दूध लेने के लिए निकले। इसी दौरान नकाबपोश बदमाश मकान में दाखिल हो गये। जिन्होंने रश्मि कुमार की पत्नी संगीता को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए महिला से पहने सोने के कुण्डल, सोने की चेन, हाथ की सोने की अंगूठियां और घर में रखी पांच हजार की नगदी लूट ली। बताया जा रहा हैं कि एक बदमाश तमंचे की नोक पर महिला को बंधक बनाये रखा और साथ ही यह भी धमकी दी कि उसका पति उनके कब्जे में हैं अगर शोर मचाया तो उसके पति का काम तमाम कर देगें। और दो बदमाश घर में रखे माल पर हाथ साथ करते रहे। बदमाशों ने घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि करीब 20 मिनट के भीतर ही माल समेट लिया। बदमाश जाते-जाते महिला को एक कमरे में बंद कर फरार हो गये। घटना की जानकारी रश्मि कुमार के लौटने पर हुई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया और घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बदमाश जब घर में लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त रश्मि कुमार की बेटा और बहू मकान के दूसरे कमरे में सो रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश की। मगर कोई सफलता नहीं मिली, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। बताया जा रहा हैं कि रश्मि कुमार अग्रवाल सिंचाई विभाग से रिटायर्ड है और उन्होंने मकान के एक हिस्से में होस्टल बनाया हुआ है। जोकि रोजना की तरह दूध् लेने के लिए आज भी निकले थे। जिसका लाभ उठाते हुए बदमाशों ने रश्मि कुमार अग्रवाल के मकान को निशाना बना डाला। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार तडके साढे पांच बजे द्वारिका विहार जमालपुर में सिंचाई विभाग से रिटायर्ड रश्मि कुमार अग्रवाल रोजना की तरह तडके दूध लेने के लिए निकले थे कि इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों नें उनके मकान को निशाना बनाकर पत्नी को तमंचे की नोक बंधक बनाकर सोने के जेवर व पांच हजार की नगदी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। जबकि रश्मि कुमार के बेटा व बहू दूसरे कमरे में सो रहे थे। घटना की जानकारी उनके घर लौटने पर हुई। पुलिस बदमाशों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।