
आरोपियों से लूटी गई हजारों की नगदी, मोबाइल व बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोडफोड करते हुए लूटपाट करने वाले फरार तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने पम्प कर्मचारी से लूटे गई हजारों की नगदी, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि राजेंद्र अग्रवाल पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी 81-वी, बिलेश्वर कॉलोनी, कोतवाली नगर हरिद्वार ने 15 मार्च 25 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया हैं कि बाइक सवार अज्ञात तीन युवकों ने पेट्रोल पम्प के कर्मचारी रामचंद्र के साथ मारपीट व पम्प में तोड़फोड़ करते हुए उसकी जेब से 5,500 रूपये की नगदी, मोबाइल लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस बदमाशों की शिनाख्त के लिए पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर पेट्रोल पम्प कर्मचारी के साथ लूटपाट करने वाले बाइक सवार तीनों बदमाशों को रावली महदूद तिराहा के पास गिरफ्तार कर लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने 3,900 रूपये, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अंकित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम मोहनपुर गुर्जर, थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर यूपी, पंकज कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी करियापुर डेरापुर, थाना अमराहट, जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश और मनीष कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी करियापुर डेरापुर, थाना अमराहट, जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश हाल निवासीगण नरेंद्र कुमार पुत्र श्याम पाल महादेवपुरम सिडकुल हरिद्वार बताया है।