
आप ने कुंभ मेले के निर्माण कार्यो में बंदरबांट का लगाया आरोप
सीमा
हरिद्वार। कुंभ निर्माण कार्यो में अनिमियताओ एवं भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के जंगपुरा विधायक एवं केंद्रीय पर्वेक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि कुंभ की अवधि 28 दिनों की करके करोड़ो हिंदुत्वो की आस्था पर कुठारघात करने का काम डबल इंजन सरकार ने किया है। कुंभ को दिव्यता ओर भव्यता के साथ सम्पन्न कराने का दावा करने वाली भाजपा सरकार के दावे केवल कागजो में है जबकि हकीकत कुछ ओर है। कुंभ के निर्माण कार्यो का अभी तक पूरा न होना सरकार की हिन्दू विरोधी सोच को दर्शाता है।
पिछले 4 सालों में प्रदेश पूरी तरह बदहाल हो चुका है, आज हर वर्ग पीड़ित है। बातें कम काम ज्यादा का नारा देने वाले मुख्यमंत्री को स्वयं उनके केंद्रीय नेतृत्व ने अस्वीकार कर दिया। आज भाजपा अपने 4 साल की उपलब्धि को बताना छोड़कर अपना मुख्यमंत्री बदलने में लगी है। मुख्यमंत्री बदलने से कुछ नहीं होने वाला आज प्रदेश की जनता 4 साल का हिसाब मांग रही है। जीरो टाॅलरेंस की बात करने वाली सरकार जीरो वर्क की सरकार साबित हुई है।
नवनियुक्त मुख्यमंत्री द्वारा 2 करोड के कार्यो को बिना टेंडर जारी कर दिये गये। छूट अपने नेताओं और चहेते ठेकेदारों को बंदरबाट करने और खुश करने के लिए दी गयी है कुंभ के निर्माण कार्य आधे अधूरे है। उन्होंने कहा कि संतो व अखाड़ों के लिए जमीन अभी तक आवंटित नही की गई है, जिन्हें जगह आवंटित हुई भी है तो मूल भूत सुविधाएं बिजली ,पानी ,शौचालय अभी तक नही है, पूरा कुंभ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। अफसरशाही बेलगाम हो गयी है, अब आनन फानन में सरकार लीपा पोती करने में लग गयी है।
पार्किंग स्थल न होने से श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। इतिहास में पहला ऐसा कुम्भ होगा जो अनिमियताओ की भेंट चढ़ेगा। आम आदमी पार्टी कुंभ में हो रही धंधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ समय समय पर आवाज उठाती रहेगी।
प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, अनिल सती, नवीन मार्या, नवीन कौशिक, महक सिंह सैनी, अर्जुन सिंह, पवन कुमार, गीता देवी, राकेश कुमार मौजूद रहे।