
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मिट्टी के बर्तन बनाने में इस्तेमाल लोहे की चाक चोरी करने वाले एक आरोपी को लोगों ने छत से दबोच लिया। जबकि उसके दो साथी मौके से बच कर भाग निकलने में कामयाब रहे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को चाक समेत अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस को शनिवार की सुबह अर्जुन पुत्र राजकुमार निवासी तपोवन नगर ज्वालापुर हरिद्वार ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि तपोवन नगर ज्वालापुर में 01 चोर को चोरी करते हुए पकड़ा रखा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी के बर्तन बनाने में इस्तेमाल चाक और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के सम्बंध में वादी अर्जुन ने तहरीर देकर शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि वह घर की छत पर मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते है। बीती रात को छत पर आहट होने पर उन्होंने छत पर जाकर देखा तो तीन व्यक्ति मिट्टी के बर्तन में इस्तेमाल चाक को चोरी कर ले जा रहे है। जिसपर उसने शोर मचाते हुए एक चोर को दबोच लिया। जिसके पास से चोरी की गयी चाक बरामद की। जबकि दो चोर भाग निकलने में कामयाब रहे।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सलमान पुत्र इश्तियाक निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए फरार अपने दोनों साथियों के नाम उस्मान उर्फ इददू निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर और सोनू निवासी अहबावनगर ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि फरार दोनों आरोपियों को दबोचने के लिए तलाश शुरू कर दी है।