बाइक को बेचने नहर पटरी मार्ग से जा रहा था बहारदाबाद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नेहरू युवा केन्द्र से चोरी की गयी बाइक को बहादराबाद बेचने के लिए जाते वक्त पुलिस ने सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि शौकत अली पुत्र यामीन निवासी मौ. पांवधोई ज्वालापुर ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसकी बाइक नेहरू युवा केन्द्र से चोरी कर ली गयी है। जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
पुलिस बाइक चोेर की तलाश मेें जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू युवा केन्द्र से चोरी हुई बाइक को चोर बहादराबाद बेचने के लिए नहर पटरी मार्ग से जा रहा है। सूचना पर पुलिस बिना वक्त गंवाये नहर पटरी से चोरी की बाइक को बिना नम्बर प्लेट के बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस आरोपी को पकड कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम तनवीर पुत्र तासिन निवासी लोधामण्डी ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
