
*पीडित परिवार को सात माह बीत जाने के बाद भी नहीं मिल रहा इंसाफ
*घटना के बाद नाबालिक का शव अर्द्धनग्न अवस्था में सड़क पर फैंका था शव
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार के शांतरशाह में दलित नाबालिक के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर शव अर्द्धनग्न अवस्था में सड़क पर फैंक देने की घटना के सात माह बीतने के बाद भी मुख्यारोपी प्रधान पति की गिरफ्तारी ना होने पर पीडित परिवार में रोष है। इस घटना के मुख्यारोपी प्रधान पति एवं भाजपा नेता आदित्यराज सैनी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर पीडिता की मां के साथ आजाद समाज पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस प्रशासन पर बेहद गम्भीर आरोप लगाये है।
आरोप हैं घटना का मुख्यारोपी को सरकार बचाने का प्रयास कर रही हैं। सरकार का पुलिस पर दबाब होने के कारण मुख्यारोपी प्रधानप्रति आदित्यराज सैनी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। जबकि घटना का मुख्यारोपी का गांव में खुलेआम धुम रहा है। आरोप हैं कि जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से पीडित परिवार को निर्भया फंड से मिलने वाली धनराशि भी अधूरी दी गयी है।
आजाद समाज पार्टी के युवा मोर्चा के नेता नीरज ने सरकार से तीन मांग की हैं कि जिसमें मुख्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी हो, पीडित परिवार को मिलने वाली मुआवजे की शेष राशि शीघ्र दिलाई जाए और मुख्यारोपी राहत कोष से पीडित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता तो बडे स्तर पर आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
इस दौरान शुभम मालियान, जॉनी अम्बेडकर, अमरजीत सिद्धार्थ गौत्तम, सागर कर्णवाल आदि मौजूद रहे।