मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवडियों द्वारा हंगामा करते हुए मारपीट का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वीडियों कोतवाली ज्वालापुर थाना क्षेत्र स्थित शंकर आश्रम के पास का बताया जा रहा हैं। कांवडियों द्वारा की जा रही मारपीट व हंगामे की वजह कांवडियों के दो पक्षों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। जिसके बाद कांवडियों के दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी।
सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराते हुए दोनों पक्षों को उनके गतंव्य की ओर रवाना किया। राहगिरों ने कांवडियों के हंगामे व मारपीट की वीडियों सोशल मीडिया में वायरल कर दी। कांवड मेला 2025 में शुरूआती दौर से ही शुरू हुई कांवडियों के हंगामे व मारपीट की घटना की वीडियों मेला क्षेत्र में लगातार कही ना कही होती वायरल वीडियों के माध्यम से देखी जा रही है।
