■दमकल की चार टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
■पुलिस व दमकल कर्मियों ने होटल कर्मियों व यात्रियों की जान बचाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ऋषिकुल पुल के सामने हाईवे पर स्थित होटल संगम में शाम अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। राहगिरों समेत आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और शोर मचा दिया। सूचना पर पुलिस और मायापुर फॉयर स्टेशन से दमकल की तीन और सिडकुल से एक टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए होटल में फंसे यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचा दिया। जिसकी जानकारी लगते ही दमकल विभाग के कर्मियांे ने होटल में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकालते हुए काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकुल पुल के सामने हाईवे पर स्थित होटल संगम में आज शाम को अचानक आग लग गयी। होटल संगम से धुंआ उठता देख राहगिरों समेत आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गये। जिन्होंने आग लगने की सूचना शोर मचा दिया। होटल में आग लगने की सूचना होटल कर्मियों द्वारा मायापुर फॉयर स्टेशन को दी। सूचना पर पुलिस और दमकल की तीन टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की विकरालता देखते हुए सिडकुल से एक टीम को मौके पर ओर बुला लिया गया।
बताया जा रहा हैं कि होटल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी हुई थी, जोकि अन्य फ्लोर पर फैल रही थी, सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में जो कर्मचारी फंसे हुए थे। पुलिस टीम द्वारा उनको निकाला गया, उसके बाद ऊपर से चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर तो पीछे से जाकर देखा गया सबसे ऊपर वाली मंजिल पर कुछ यात्री फंसे हुए थे। जिनको दमकल विभाग कर्मियों ने मल्टीप्ल लैडर लगाकर 04 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
होटल में लगी आग को आवश्यक उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। होटल में आग की घटना में कोई हताहत नहीं होेने पर प्रशासन समेत लोगों ने राहत की सास ली। पुलिस और दमकल विभाग की सक्रियता ने होटल में फंसे कर्मियांे व यात्रियों को सकुशल बचाने पर लोगांे द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है। वहीं होटल में फंसे यात्रियों ने भी पुलिस कर्मियों व दमकल विभाग कर्मियों का आभार जताया है।