सीओ सिटी समेत पुलिस घटना स्थल की ओर दौड़ी
घायल ने दी गोली मारने की जानकारी, चिकित्सको ने नकारा
मामला सामान्य मारपीट का निकला, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पौड़ी से सटे कांगड़ा घाट पर युवक को गोली मारने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर सीओ सिटी समेत कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटना स्थल की ओर दौड़ी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही घायल को लोगों ने उपचार के लिए मेला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियोें ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि घायल ने एक व्यक्ति पर सिर में गोली मारने का आरोप लगाया। लेकिन चिकित्सक ने युवक के सिर पर लगी चोट को गन शाॅट का निशान होने से इंकार कर दिया। चिकित्सक ने घायल को उपचार के बाद घर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पौड़ी से सटे कांगड़ा घाट पर एक युवक को गोली मारने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही घायल को उपचार के लिए मेला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर सीओ सिटी मनोज कुमार और कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला समेत पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पूछताछ के दौरान घायल ने अपना नाम कपिल अग्रवाल पुत्र लाल चंद अग्रवाल निवासी गुसाई गली भीमगोड़ा, कोतवाली नगर हरिद्वार बताते हुए आरोप लगाया कि उसके सिर पर मनोहर निवासी जोगिया मंडी हरिद्वार ने गोली मारी है। लेकिन चिकित्सक ने घायल के सिर पर मिले चोट के निशान को गन शाॅट का निशान होने से इंकार किया है। चिकित्सक ने घायल को उपचार के बाद घर भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि गुरूवार को कपिल अग्रवाल का झगड़ा युवक मोला निवासी जोगिया मंडी हरिद्वार से हुआ था। जिसपर कपिल अग्रवाल ने उसको पीट दिया था। जिससे बदला लेने के लिए मोला आज अपने चाचा मनोहर को लेकर कांगड़ा घाट पर कपिल से बदला लेने के लिए पहुंचा था। जहां पर झगड़े में कपिल अग्रवाल घायल हो गया। लेकिन कपिल ने मनोहर पर सिर में गोली मारने की बात प्रचारित करते हुए सनसनी फैला दी। लेकिन चिकित्सक ने कपिल के सिर पर चोट के निशान को स्पष्ट तौर पर गन शाॅट के निशान होने से इंकार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाई की जाएगी।
