
कंकाल करीब 2 से 3 माह पुराना हो रहा प्रतीत
रस्सी से बंधे गम्छे से फांसी लगाने के मिले साक्ष्य
पुलिस ने की लोगों से शिनाख्त में मदद करने की अपील
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक खंडहर नुमा बिल्डिंग से मानव कंकाल मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मानव कंकाल की शिनाख्त करने के प्रयास के लिए आसपास उससे सम्बंधित साक्ष्य तलाशने की कौशिश की, ताकि मृतक की पहचान हो सके। लेकिन पुलिस को मौके से कुछ हासिल नहीं हुआ।
घटना स्थल पर छत पर लोहे के पाइप से नायलॉन की रस्सी से बंधा गम्छा का फंदा मिला है। जिसको देखकर प्रतीत हो रहा हैं कि मृतक ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कंकाल से मिले कपड़े, जूते व अन्य समान की जानकारी लोगों को देते हुए पहचान कराने में मदद करने की अपील की गयी है।

बहादराबाद एसओ नितिश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि क्षेत्र के कॉलेज के समीप एक खंडहर नुमा बिल्डिंग के प्रथम तल के स्टोर नुमा कमरे में एक मानव कंकाल बरामद किया है। वहीं पर स्टोर के उपर लगे लोहे के पाइप पर नायलॉन की रस्सी से बंधा गम्छे का फंदा मिला है। जिसको देखकर प्रतीत हो रहा है कि मृतक ने फांसी लगाकर सुसाइड किया होगा।
घटना करीब 2-3 माह प्रतीत हो रही है, शव बुरी तरह सुखकर कंकाल का रूप ले चुका है। मृतक के धड़ से सिर अलग है, जिसका देखकर माना जा रहा हैं कि नायलॉन की रस्सी से कट कर सिर धड़ से अलग हो गया होगा। जिसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। लेकिन कंकाल के शरीर पर कपड़े आसमानी डेनिम कमीज, सफेद बनियान, नीली जींस, काली बेल्ट, काले जूते और एक हाथ के बाजू में काला धगा बंध साफ नजर आ रहे है।
पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास के लिए घटना स्थल को खंगाला गया, ताकि ऐसा कोई साक्ष्य जैसे आईकार्ड, वोटर, आधार कार्ड मिल सके। जिससे की मृतक की पहचान हो सके। लेकिन पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला हैं, जिससे की उसकी शिनाख्त हो सके। मृतक की उम्र करीब 25-35 साल प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कंकाल पर मिले कपडे व अन्य समान का लोगों को ब्योरा देते हुए मृतक की पहचान कराने में पुलिस की मदद की अपील की गयी है।