
तीनों बच्चे अमृतसर में मिले अपनी मां के पास सकुशल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र से सोमवार की सुबह तीन नाबालिक भाई-बहन अचानक लापता हो जाने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया। एसएसपी ने एक ही परिवार के तीन बच्चों के अचानक लापता होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश करने के निर्देश दिये। पुलिस टीम ने लापता तीनांें बच्चों को अमृतसर मे उनकी मां के पास से सकुशल बरामद कर लिये। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सास ली।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सोमवार को अर्जुन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर हरिद्वार ने तहरीर दी। तहरीर में कहा गया कि उसके तीन नाबालिग बच्चे जिनमें दो बेटियां 14-10 साल और बेटा 08 साल सोमवार की सुबह साढे आठ बजे से गायब है। सोमवार की सुबह साढे आठ बजे से गायब है। इस जानकारी पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने एक ही परिवार के तीन नाबालिक बच्चों के घर से गायब होने की सूचना को गम्भीरता से लेेते हुए तत्काल पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बच्चों की की बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बच्चों की मां पति से नाराज होकर पिछले छह माह से अपने मायके अमृतसर में रह रही है।
इस जानकारी पर एसएसपी अजय सिंह ने एक पुलिस टीम का गठन कर तत्काल अमृतसर रवाना किया गया। जहां पर लापता तीनों बच्चे अपनी मां के पास से सकुशल बरामद हो गये। जिसकी जानकारी पुलिस टीम ने आलाधिकारियों दी। घर से लापता तीनों बच्चों के सकुशल मिलने की जानकारी पर पुलिस आलाधिकारियों ने राहत की सास ली। बच्चोें ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुबह स्कूल जाने के लिए निकले और बस में बैठकर अपनी मां के पास अमृतसर आ गये।