
ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नगदी ले उड़े
पुलिस वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित जगजीतपुर की दो कॉलोनियों में चोरों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों का का माल लेकर चम्पत हो गये। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पीडितों की ओर से घटना के सम्बंध में कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को चोरों ने शिवानीपुर कॉलोनी और किरण इंकलेव राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल स्थित कॉलोनियों के दो मकानों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात व नगदी ले उड़े। बताया जा रहा हैं कि शिवानीपुर कॉलोनी निवासी राजवीर सिंह परिवार समेत बाहर गये हुए थे। इसी दौरान चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नगदी ले उड़े। घटना की जानकारी परिवार के रविवार को घर पहुंचने पर हुई। इस चोरी की घटना की जानकारी को लेकर क्षेत्र के लोग चर्चा कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि किरण इंकलेव राजा गार्डन निवासी नीरज शर्मा के घर से भी चोर माल ले उड़े। एक ही क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मचा दिया।
बताया जा रहा हैं कि चोर नीरज शर्मा के घर से जेवरात व हजारों की नगदी ले उड़े। सूचना पर जगजीपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेन्द्र तोमार ने बताया कि क्षेत्र में दो कॉलोनियों में चोरी की वारदात की सूचना मिली है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी जुटा रही है। लेकिन अभी तक चोरी की वारदात के सम्बंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।