
*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा
*मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, प्रथम दृष्ट्या पुलिस सुसाइड मान रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास शुरू कर दिये।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि सिडकुल स्थित एकम्स कम्पनी के समीप पेड से एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन मृतक के पास से ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला, जिससे की उसकी पहचान हो पाती। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास शुरू कर दिये है। प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। लेकिन मृतक की मौत की सही वजह का पता उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा।